गया/डीडीयू। (ब्यूरो रिपोर्ट)।
देश की प्रगति और आम यात्रियों की सुविधा को नया आयाम देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नए अध्याय की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इनमें पहली ट्रेन मालदा टाउन से गोमती नगर के बीच और दूसरी राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनों का उद्घाटन 18 जुलाई को विशेष उद्घाटन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। इस पहल से डीडीयू मंडल समेत बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
मालदा टाउन–गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस
यह साप्ताहिक ट्रेन गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड एवं डीडीयू जंक्शन पर ठहरेगी। इस मार्ग पर ट्रेन के परिचालन से विशेषकर गया, रोहतास, और वाराणसी मंडल के यात्रियों को अयोध्या, लखनऊ और गोमती नगर की सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन का विस्तृत शेड्यूल शीघ्र ही सार्वजनिक किया जाएगा।
राजेंद्र नगर–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
इस ट्रेन का नियमित संचालन 31 जुलाई को राजेंद्र नगर से और 1 अगस्त को नई दिल्ली से प्रारंभ होगा। ट्रेन संख्या 22361/22362 के रूप में यह सेवा प्रतिदिन चलेगी।
- 22361 राजेंद्र नगर – नई दिल्ली एक्सप्रेस शाम 7:45 बजे खुलकर रात 11:35 बजे डीडीयू पहुंचेगी और 11:45 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी, जहां अगले दिन दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी।
- 22362 नई दिल्ली – राजेंद्र नगर एक्सप्रेस शाम 7:10 बजे नई दिल्ली से खुलकर सुबह 7:40 बजे डीडीयू पहुंचेगी और 7:50 बजे प्रस्थान कर 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, और गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा। यह सेवा यात्रियों को बिहार से राजधानी दिल्ली की ओर तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।
अमृत भारत 2.0: आम आदमी की प्रीमियम ट्रेन

रेल मंत्रालय द्वारा तैयार की गई अमृत भारत ट्रेन 2.0 भारतीय रेल के नवाचार और विकासशील सोच का जीवंत उदाहरण है। इस ट्रेन में यात्री सुविधाओं, सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन का अद्वितीय समावेश है।
प्रमुख विशेषताएं
- प्रीमियम डिज़ाइन व लुक: यह ट्रेन न केवल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, बल्कि इसका आंतरिक और बाहरी स्वरूप भी आकर्षक है, जो आम आदमी को प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है।
- सुरक्षा में अत्याधुनिक तकनीक:
- EP-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम से तत्काल ब्रेकिंग की सुविधा।
- क्रैश ट्यूब, सेमी-ऑटोमैटिक कपलर और डिफॉर्मेशन ट्यूब से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित।
- गैंगवे पूरी तरह सील्ड, जिससे आवाजाही आसान और सुरक्षित।
- गैर-AC कोचों में भी फायर डिटेक्शन सिस्टम, एक क्रांतिकारी बदलाव।
- सुविधाएं हर कोच में:
- फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल व बॉटल होल्डर
- रेडियम लाइट युक्त फर्श, एयर स्प्रिंग बोगी
- फास्ट चार्जिंग पोर्ट, स्वच्छ और ऑटोमेटेड शौचालय, पेंट्री कार
- दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय
प्रदूषण व ऊर्जा की बचत पर जोर
यह ट्रेन एलएचबी पुश-पुल तकनीक पर आधारित है, जिसमें दोनों छोरों पर इंजन होने से ट्रेन तेज गति से चलने और रुकने में सक्षम होती है। इससे ईंधन की खपत कम होती है और समय की भी बचत होती है। अधिकतम गति 130 किमी/घंटा है, जो इसे देश की तेज़ और कुशल ट्रेनों में शुमार करती है।
‘अमृत काल’ में रेलवे का नया कदम
रेलवे की यह नई पहल ‘अमृत काल’ में आम आदमी को सुविधाजनक, सुरक्षित और गरिमामयी यात्रा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
इन ट्रेनों का उद्घाटन सिर्फ रेल सेवा की शुरुआत नहीं, बल्कि ‘नए भारत की गति और गरिमा’ का प्रतीक है। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले ये मार्ग, देश के करोड़ों लोगों को जोड़ेंगे और क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को नया आयाम देंगे।