क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा

Join Our WhatsApp Group

Join Now
20251119 1147136799595920410380554 भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा

फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर वजीरगंज सड़क मार्ग पर बीते मंगलवार की देर शाम धनेता पुल के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गया। मृतक का पहचान चरोखरी पंचायत के पूर्णाडिह गांव निवासी रंजीत कुमार 22 वर्ष के रूप में हुआ। तीन युवक बीते शाम में बाइक पर सवार होकर तरमा से वापस घर जा रहा था। घायल में अदीप कुमार 19 वर्ष एवं विनेश कुमार 19 वर्ष शामिल है। दोनों की स्थिति ठीक है। धनेता नहर के पास बाइक अनियंत्रित होकर 25 फिट नीचे नहर में जा गिरा। दुर्घटना को देख कर आस पास के ग्रामीण एवं राहगीर जुटा और घायलों को आहर से बाहर निकाला। घायल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भेजकर घायलों से स्वजनों का मोबाइल नम्बर लेकर सूचित किया। समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया भेज दिया। घायलों में रंजीत की हालत गंभीर था। स्वजन अस्पताल पहुंचकर घायलों को चिकित्सा के लिए गया ले जा रहा था। तभी गया पहुंचने से पहले रंजीत की मौत गंभीर चोट लगने के कारण हो गई। दोनों घायल युवक पूर्णाडीह गांव के रहने वाला है। स्वजन शव को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद घर में स्वजनों के बीच चीख पुकार मच गया है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |