क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

Join Our WhatsApp Group

Join Now
screenshot 2025 09 16 22 33 27 785 edit com6241569332980376462 गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

गया-कोडरमा रेलखंड के बसकटवा और नाथगंज स्टेशन के बीच मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। दोपहर करीब 1:30 बजे घाट सेक्शन में भारी बारिश के कारण पहाड़ से मिट्टी, चट्टान और पेड़ की टहनियां अचानक डाउन लाइन पर आ गिरीं। घटना के समय गनीमत रही कि कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजर रही थी।ट्रैकमैन ने फौरन इस घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। सुरक्षा के मद्देनज़र तत्काल परिचालन रोक दिया गया और गंझडी से राहत एवं बचाव टीम मौके पर भेजी गई। आरपीएफ भी घटनास्थल पर मुस्तैद रही। रेलकर्मी ट्रैक पर जमा मलबा हटाने में जुटे और करीब साढ़े चार बजे के बाद ही परिचालन बहाल किया जा सका। इस दौरान तीन घंटे तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस इस हादसे की चपेट में आ सकती थी। ट्रेन 1:35 बजे बसकटवा होकर गुजरने वाली थी, लेकिन पहाड़पुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से करीब दस मिनट की देरी से पहुंची। इसी देरी की वजह से बड़ा हादसा टल गया। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही ट्रेन को गुरपा और बसकटवा के बीच रोक दिया गया। लैंडस्लाइड की वजह से कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। राजगीर-कोडरमा एक्सप्रेस गुरपा में, आरा-रांची एक्सप्रेस पहाड़पुर में, जबकि कोसी-हटिया एक्सप्रेस गया स्टेशन पर खड़ी रही। यात्रियों को तीन घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन मलबा हटने और ट्रैक क्लियर होने के बाद सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |