बोधगया। देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थानों में तेजी से उभरते भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बोधगया में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर उद्योग, शासन और शिक्षा जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां संस्थान परिसर में एकत्रित हुईं और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
संस्थान ने इस वर्ष 542 छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश दिया है। इनमें 354 छात्र एमबीए (जिसमें 51 छात्र आईपीएम स्ट्रीम से), 94 छात्र एमबीए-डीबीएम, 94 छात्र एमबीए-एचएचएम और 18 शोधार्थी पीएचडी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
नेतृत्व और नवाचार पर हुआ मंथन

5 जुलाई से प्रारंभ हुए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आईआईएम बोधगया की निदेशक प्रो. विनीता एस सहाय ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धताओं और शैक्षणिक दृष्टिकोण को साझा किया।
इस अवसर पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्री एल. रामकुमार और बीओजी सदस्य श्री संदीप घोष ने उद्घाटन भाषण देते हुए छात्रों को प्रेरित किया।
उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख वक्ताओं में आरबीआई इनोवेशन हब के श्री मृत्युंजय महापात्रा, एओएन इंडिया के श्री रूपांक चौधरी, बीसीजी के श्री आशीष कुलकर्णी और एएमएफआई के श्री वेंकट चलसानी प्रमुख रहे। सभी ने व्यापार में उभरते रुझानों, प्रतिभा प्रबंधन और तकनीकी नवाचारों पर अपने विचार साझा किए।
शासन से भी जुड़ा संवाद
गया के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, एसएसपी श्री आनंद कुमार, इन-स्पेस के निदेशक श्री प्रफुल्ल जैन और मध्य प्रदेश के विशेष डीजीपी डॉ. वरुण कपूर जैसे प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने शासन और व्यवसाय के सामंजस्य पर विचार व्यक्त किए और छात्रों से सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ नेतृत्व विकसित करने की अपील की।
शैक्षणिक एवं अंतरराष्ट्रीय सहभागिता
एडिथ कोवान विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया) के डॉ. सुकु सुकुनेसन, ई&वाई के श्री जयंत प्रकाश, आईआईएम कलकत्ता के प्रो. विद्यानंद झा ने भी छात्रों के साथ संवाद किया। वहीं दूसरे दिन एनईटीएफ और एनबीए के अध्यक्ष डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे, बीसीजी के श्री हितेश टाक, केपीएमजी के श्री उदित सेठी, टाइगर एनालिटिक्स के श्री विनीत पी. मैथ्यू, मैकिंजी के श्री बद्रीश प्रकाश और एजीडी बायोमेडिकल्स के श्री देबोप्रियो भट्टाचार्य सहित अन्य वक्ताओं ने छात्रों के सामने विभिन्न क्षेत्रों के अवसरों पर प्रकाश डाला।
प्रोग्राम हेड्स ने दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान एमबीए के अध्यक्ष प्रो. आशीष शर्मा, एमबीए-एचएचएम के प्रो. स्वप्नराग स्वैन, एमबीए-डीबीएम के प्रो. मोल्ला रामिजुर रहमान और प्रो. सी.वी. सुनील कुमार ने छात्रों को उनके पाठ्यक्रम और बैच प्रोफाइल से अवगत कराया।
एमओयू से खुले नए द्वार
इस ओरिएंटेशन के दौरान आईआईएम बोधगया और एजीडी बायोमेडिकल्स के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुए, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य प्रबंधन और बायोमेडिकल क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना है।
विविधता से परिपूर्ण बैच प्रोफाइल
नए एमबीए बैच में 78 छात्राएं और 225 छात्र हैं, जिनमें से 123 छात्रों के पास औसतन 23 महीने का कार्यानुभव है। 50.83% छात्र इंजीनियरिंग से जबकि 49.17% नॉन-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं। एमबीए-एचएचएम और डीबीएम बैचों में भी उल्लेखनीय लैंगिक और शैक्षणिक विविधता देखने को मिली है। पीएचडी बैच में 8 छात्राएं विभिन्न विषयों की गहन पृष्ठभूमि के साथ शामिल हुई हैं।
सांस्कृतिक एवं प्रेरणात्मक गतिविधियों से सजी शुरुआत
दोनों दिन ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आध्यात्मिक सत्रों, टीम बिल्डिंग एक्टिविटीज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने छात्रों को एक प्रेरणादायक शुरुआत प्रदान की। यह कार्यक्रम संस्थान में एक सार्थक, सहयोगी और परिवर्तनकारी शैक्षणिक यात्रा की आधारशिला सिद्ध हुआ।