क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गयाजी में सुर सलिला गया जी ट्रस्ट द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का भव्य समापन

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गयाजी: प्राचीन भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित सुर सलिला गया जी ट्रस्ट ने विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का आयोजन किया। 16 जून से 22 जून तक स्थानीय सिजुआर भवन में आयोजित इस कार्यशाला का निर्देशन भारतीय शास्त्रीय संगीत को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा ने किया।

कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए कला प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को सीखने का दुर्लभ अवसर प्राप्त किया। समापन के अवसर पर गया घराने के संस्थापक स्वर्गीय सोनी सिंह की स्मृति में “राग मल्हार” सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा स्वर्गीय सोनी सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ट्रस्ट के सचिव राजेश्वर सिंह ने पंडित साजन मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, जबकि अन्य कलाकारों का सम्मान ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा स्वर्गीय सोनी सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ट्रस्ट के सचिव राजेश्वर सिंह ने पंडित साजन मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, जबकि अन्य कलाकारों का सम्मान ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

img 20250623 wa0006232027207678989433 गयाजी में सुर सलिला गया जी ट्रस्ट द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का भव्य समापन

सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गया घराने के सुप्रसिद्ध गायक पंडित राजन सिजुआर की राग मल्हार पर आधारित मधुर प्रस्तुति से हुआ। उनकी गायकी को राजेश कुमार मिश्र (तबला), धर्मनाथ मिश्र (हारमोनियम), विनायक सहाय (सारंगी) और कौशल कुमार (तानपुरा) ने अपनी संगत से और निखारा।

कार्यक्रम का समापन पंडित साजन मिश्रा की राग मल्हार पर आधारित ऐतिहासिक और भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों और श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति में पंडित राजेश कुमार मिश्र (तबला), पंडित धर्मनाथ मिश्र (हारमोनियम), विनायक सहाय (सारंगी) और डॉ. प्रवीण (तानपुरा) की संगत ने चार चांद लगाए।

सुर सलिला गया जी ट्रस्ट का यह आयोजन न केवल शास्त्रीय संगीत के प्रति नई पीढ़ी में रुचि जगाने में सफल रहा, बल्कि गया घराने की समृद्ध परंपरा को जीवंत रखने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। यह कार्यशाला और सांस्कृतिक संध्या भारतीय शास्त्रीय संगीत की गौरवशाली विरासत को संजोने और उसे विश्व पटल पर ले जाने के ट्रस्ट के संकल्प को दर्शाता है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया में मोरहर नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में छाया मातम | भोला पासवान शास्त्री कॉलेज को स्नातक कला संकाय की मान्यता, क्षेत्र में खुशी की लहर | जिंदगी से हारे धर्मेंद्र ने मां काली के दरबार में पूरे परिवार संग किया विषपान, आखिरी उम्मीद भी टूट गई थी | चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश का फ्री बिजली मास्टरस्ट्रोक: हर महीने 125 यूनिट मुफ्त, 1.67 करोड़ परिवारों को सीधी राहत | गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी |