क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गुरुआ की सड़कों पर गरमाई सियासत: RJD विधायक और BJP नेता आमने-सामने

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया (First Voice)। गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सड़कें अब सिर्फ विकास का नहीं, बल्कि राजनीतिक घमासान का मुद्दा बन गई हैं। क्षेत्र के RJD विधायक विनय कुमार और भाजपा अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अमित दांगी के बीच सड़क निर्माण को लेकर तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया से लेकर जनसभाओं तक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

20250616 1049535114417151391086657 गुरुआ की सड़कों पर गरमाई सियासत: RJD विधायक और BJP नेता आमने-सामने

BJP नेता अमित दांगी का आरोप है कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कें अब भी जर्जर हालत में हैं। उन्होंने कहा,

“विधायक का दावा है कि 95% सड़कें बन चुकी हैं, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है। जनता को गुमराह किया जा रहा है।”

दांगी ने दावा किया कि 2021 में उनकी पत्नी के जिला परिषद अध्यक्ष रहते हुए जिले में 3300 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया गया था।

“आज लोग उन्हीं सड़कों पर चल रहे हैं। RJD विधायक के कार्यकाल में कोई नई सड़क नहीं बनी।”

उन्होंने गुरुआ-दरियापुर, कुल्थासर, डिबर और गुडरु सहित कई जर्जर सड़कों की सूची जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वे जनता को वास्तविकता दिखा रहे हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

इस पर पलटवार करते हुए विधायक विनय कुमार ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि

“क्षेत्र की 95% सड़कें बन चुकी हैं। शेष के लिए स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।”

उन्होंने चुनौती दी कि अगर किसी सड़क की स्थिति खराब है, तो उन्हें सूचित किया जाए। वे जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

“सिर्फ हवा में बयानबाज़ी से विकास नहीं होता।”

इस विवाद के बाद गुरुआ क्षेत्र में सड़कें चर्चा का मुख्य विषय बन गई हैं। जनता अब जानना चाहती है कि कौन सच बोल रहा है—विकास का दावा करने वाला पक्ष या वास्तविक स्थिति उजागर करने वाला?

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |