क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बेटी की विदाई सह न सका पिता का दिल, बेटी की डोली उठते ही सज गई पिता की अर्थी

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। बोधगया प्रखंड के जैतियां गांव से एक ऐसा हृदयविदारक दृश्य सामने आया जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया। एक ओर जहां गांव में बेटी की डोली बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ निकली, वहीं कुछ ही घंटों बाद उसी आंगन से पिता की अर्थी उठी। यह हृदयविदारक घटना गांव ही नहीं, पूरे इलाके को गमगीन कर गई।

जैतियां गांव निवासी सिद्धनाथ सिंह ने अपनी बेटी नेहा कुमारी का विवाह नालंदा जिले के देवधा गांव निवासी स्व. पशुराम सिंह के पुत्र गौरव कुमार के साथ बड़े ही उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया था। बारात का स्वागत भव्य तरीके से हुआ और विवाह समारोह भी पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। लेकिन विवाह की इस खुशियों भरी घड़ी में किसे पता था कि यह पल सिद्धनाथ सिंह के जीवन का अंतिम उत्सव बन जाएगा।

image editor output image182473465 1747061421742460411134500810131 बेटी की विदाई सह न सका पिता का दिल, बेटी की डोली उठते ही सज गई पिता की अर्थी
मृतक सिद्धनाथ सिंह (फाइल चित्र)

बताया जा रहा है कि जब समधी मिलन की रस्म चल रही थी, तभी अचानक सिद्धनाथ सिंह को सीने में तेज दर्द उठा। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में यह हृदयाघात (हार्ट अटैक) का मामला बताया जा रहा है।

बेटी की डोली उठी ही थी कि पिता की अर्थी सजाई जाने लगी। इस दुखद संयोग ने परिवार को ही नहीं, पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। विवाह का उत्सव मातम में बदल गया। घर में जहां अभी कुछ घंटे पहले शहनाई बज रही थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के गया जिला अध्यक्ष श्री बीरेंद्र सिंह शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए गहरी संवेदना प्रकट की और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस असीम पीड़ा को सहने की शक्ति परिवार को प्रदान करें।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |