क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया में मोरहर नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में छाया मातम

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहर नदी में सोमवार को दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय प्रशांत कुमार, पिता पिंटू शर्मा, और अर्पित कुमार उर्फ भोलू कुमार, पिता मुन्ना कुमार, दोनों निवासी ग्राम निमसर, थाना अलीपुर के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर दोपहर के समय नदी में नहाने गए थे, जहां गहराई का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण वे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही अलीपुर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकालकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए ANMMCH गया भेज दिया।

इधर हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों किशोरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |