क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया में मोरहर नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में छाया मातम

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहर नदी में सोमवार को दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय प्रशांत कुमार, पिता पिंटू शर्मा, और अर्पित कुमार उर्फ भोलू कुमार, पिता मुन्ना कुमार, दोनों निवासी ग्राम निमसर, थाना अलीपुर के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर दोपहर के समय नदी में नहाने गए थे, जहां गहराई का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण वे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही अलीपुर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकालकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए ANMMCH गया भेज दिया।

इधर हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों किशोरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया में मोरहर नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में छाया मातम | भोला पासवान शास्त्री कॉलेज को स्नातक कला संकाय की मान्यता, क्षेत्र में खुशी की लहर | जिंदगी से हारे धर्मेंद्र ने मां काली के दरबार में पूरे परिवार संग किया विषपान, आखिरी उम्मीद भी टूट गई थी | चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश का फ्री बिजली मास्टरस्ट्रोक: हर महीने 125 यूनिट मुफ्त, 1.67 करोड़ परिवारों को सीधी राहत | गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी |