क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर चंदौती पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। शहर के कटारी हिल क्षेत्र में निर्माणाधीन थाना भवन के कार्य में बाधा डालने के आरोप में चंदौती थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गया के निर्देश पर की गई।

घटना 25 मई की है, जब कटारी हिल स्थित निर्माण स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मजदूरों और कारीगरों से मारपीट और गाली-गलौज की गई, जिससे निर्माण कार्य बाधित हुआ। मामले की सूचना मिलते ही चंदौती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP गया को जानकारी दी गई, जिन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद चंदौती थाना में कांड संख्या 198/25 के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

विधि-व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अंचल निरीक्षक, चंदौती थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। छापेमारी कर टीम ने कटारी हिल निवासी तीन अभियुक्तों—देवनाथ पासवान (पिता: प्रकट पासवान), गुड्डु पासवान (पिता: गणेश पासवान) और रवि कुमार (पिता: उपेन्द्र महतो)—को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। SSP गया ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |