इमामगंज और बेलागंज उपचुनाव की बिसात बिछी, प्रत्याशियों की किस्मत आज EVM में होगी कैद

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। जिले की दो प्रमुख विधानसभा सीट इमामगंज और बेलागंज के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने जा रहा है। इमामगंज में वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी, जबकि बेलागंज में शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग बेख़ौफ़ हो कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

इमामगंज के बांके बाजार क्षेत्र में कुल 100 बूथों पर मतदान होने जा रहा है जिनमें से 11 बूथों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। ऐसे इमामगंज विधानसभा में कुल मिलाकर 29 बूथ ऐसे हैं जहां समय सीमा बढ़ाई गई है। इस क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 3,15,161 है, जिसमें पुरुष 1,63,710, महिलाएं 1,51,442 और अन्य 9 हैं।

वहीं, बेलागंज में कुल 2,88,511 मतदाता हैं, जिनमें 1,50,839 पुरुष, 1,37,667 महिलाएं और अन्य 5 शामिल हैं।

वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। 13,261 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है, जिनकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी आशीष भारती ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।

प्रतिद्वंद्विता भी जबरदस्त है। इमामगंज से हम की दीपा मांझी, राजद के रोशन मांझी और जनसुराज के जितेंद्र पासवान आमने-सामने हैं, वहीं बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी, राजद के डॉ. विश्वनाथ सिंह और जनसुराज के अमजद मुख्य उम्मीदवार हैं। दीपा मांझी की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू व बिहार सरकार के मंत्री सन्तोष सुमन के रूप में भी है, जिससे मुकाबला एक अलग ही रंग में रंगा है। मतगणना 23 नवम्बर को होगी और उसी दिन तय होगा कि किसका होगा जनादेश पर कब्जा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment