गया में पैक्स चुनाव का आगाज: फतेहपुर के धरहरा कलां और चरोखरी पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान जारी

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। गया जिले में बहुप्रतीक्षित पैक्स चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया है। फतेहपुर प्रखंड के धरहरा कलां और चरोखरी पंचायतों में सोमवार सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर लाइन में खड़े होकर लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

शांति और सतर्कता के बीच मतदान

फतेहपुर प्रखंड के इन पंचायतों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर गहमागहमी है। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा बल तैनात हैं, और अधिकारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।

महिलाओं और बुजुर्गों की उत्सुकता

मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग

चुनाव में महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी खास तौर पर देखने को मिल रही है। बुजुर्ग मतदाता मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्साहपूर्वक पहुंच रहे हैं। वहीं, महिलाएं भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं।

प्रशासन की चौकसी

धरहरा कलां पंचायत स्थित पोलिंग बूथ पर निरीक्षण करते सेक्टर पदाधिकारी चंदन शास्त्री
चरोखरी पंचायत मतदान केंद्र

जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की है। हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment