क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

उत्तर कोयल नहर परियोजना को मिली नई रफ्तार, डूब क्षेत्र के 7 गांवों के 780 किसानों को मिलेगा दोबारा मुआवजा

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद : बहुप्रतीक्षित उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस परियोजना से बिहार और झारखंड के करीब 50 लाख किसान लाभान्वित होंगे। शुक्रवार को औरंगाबाद के पूर्व सांसद ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि डूब क्षेत्र के सात गांवों के 780 किसानों को दोबारा मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपये और एक एकड़ जमीन दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह परियोजना 1975 में स्वीकृत हुई थी लेकिन सरकारों की उदासीनता के कारण अधूरी रह गई। 2009 में दोबारा सांसद बनने के बाद उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री, पर्यावरण मंत्री और संबंधित विभागों से कई बार मुलाकात की। लेकिन राजनीतिक और पर्यावरणीय अड़चनों के कारण कोई समाधान नहीं निकल सका।

2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद योजना को लेकर गंभीरता दिखाई गई। प्रभावित जिलों के सांसदों की टोली बनाकर प्रधानमंत्री से लगातार संवाद हुआ। इसके परिणामस्वरूप 2017 में 1622 करोड़ रुपये, फिर 2456 करोड़ और अंततः 4078 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।

सबसे बड़ा निर्णय यह हुआ कि एक ही भूमि के लिए किसानों को दोबारा मुआवजा दिया जाएगा, जो परंपरागत नीति के खिलाफ था। लेकिन किसानों के हित को देखते हुए यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया।

पूर्व सांसद ने वर्तमान सांसद पर तंज कसते हुए कहा, “गलत श्रेय लेने के लिए भी समझदारी चाहिए। पारियोंजाना का इतिहास सबको पता है। अगर कोई कहे कि पोखरण परीक्षण उसी ने कराया था, तो वह मजाक का पात्र बन जाएगा।”

यह योजना औरंगाबाद, पलामू, गढ़वा और गया जिलों के किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है। विस्थापन पूरा होते ही डैम पर गेट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |