गया। डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बीती रात पांच चोरों ने शिक्षक के घर में सेंधमारी कर 6 लाख के गहने और 60 हजार नकद पर हाथ साफ किया। इस हाई-प्रोफाइल चोरी में चोरों की एक अनोखी चाल ने हर किसी का ध्यान खींचा – सीसीटीवी फुटेज में चोरी के दौरान चोर हाफ पैंट में दिखे, लेकिन जाते वक्त सभी फुल पैंट में नजर आए!
घटना रात ठीक 3 बजकर 12 मिनट पर हुई, जब परिवार के लोग गहरी नींद में थे। शिक्षक के भाई दीपक गुप्ता ने बताया कि चोर खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में दाखिल हुए। परिवार के कुछ सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे, जबकि बुजुर्ग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे। चोरों ने खाली कमरे में दो अलमारियां तोड़ीं और कीमती गहने व नकदी लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज ने इस मामले को और भी रोमांचक बना दिया है। फुटेज में देखा गया कि जब चोर घर में घुसे, तो सभी हाफ पैंट पहने हुए थे, लेकिन जब वे बाहर निकले, तो फुल पैंट में नजर आए। चोरों का यह ‘पहनावा परिवर्तन’ इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और हर किसी के मन में सवाल खड़ा कर रहा है – क्या यह चोरों की नई तरकीब है, या फिर कोई अजीब इत्तेफाक?
इस हैरान कर देने वाले मामले की जांच में पुलिस जुटी है, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। चोरी की यह घटना जहां लाखों की रकम और गहनों के लिए सुर्खियों में है, वहीं चोरों की इस चालबाजी ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।