क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया में अवैध वसूली के आरोप में JE की पिटाई, उपभोक्ता से मांगे थे 1.60 लाख रुपये

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। जिले के अलीपुर बुनियादगंज थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) रत्नेश चंद्र पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मामला तब सामने आया जब एक उपभोक्ता से 1.60 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद JE को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

स्थानीय निवासी असमत प्रवीण ने थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि JE ने बिजली बिल में 3 लाख रुपये का फाइन दिखाकर डराया और समझौते के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। असमत ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए जमा किए गए पैसे में से JE को एक लाख रुपये दे दिए, लेकिन कोई रसीद नहीं दी गई।

img 20250522 wa00431780592846953465177 गया में अवैध वसूली के आरोप में JE की पिटाई, उपभोक्ता से मांगे थे 1.60 लाख रुपये

बाद में JE ने ₹60,000 और मांगे और गुरुवार को वह पैसे लेने अलीपुर स्थित असमत के घर पहुंचे। उस वक्त घर में महिलाएं थीं। आरोप है कि JE ने दबाव बनाकर पैसे मांगे और विरोध करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। महिलाओं के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुट गए। जब रिश्वत मांगने की बात सामने आई तो लोग आक्रोशित हो उठे। भीड़ ने JE को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फिर पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया।

थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। पिटाई में घायल JE रत्नेश चंद्र को मानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, SDO बिनेश पासवान ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन जानकारी मिलने पर विभागीय जांच की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |