पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गया में इंडिया गठबंधन का कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ लिया एकजुटता का संकल्प

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को गया शहर देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर हो गया। इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गांधी मैदान गेट नंबर एक से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प लिया गया।

मार्च की अगुवाई इंडिया गठबंधन गया जिला संयोजक गोपाल कृष्ण उर्फ जुगनू यादव ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएमएल समेत कई दलों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

“आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, देश की अखंडता सर्वोपरि है,” – यह संदेश मार्च के दौरान वक्ताओं ने बुलंद आवाज़ में दिया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और एकता के लिए हर नागरिक को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना होगा।

उपस्थित प्रमुख नेता:
संतोष कुशवाहा, निरंजन पासवान, सीपीआईएमएल सचिव कपिल सिंह, सीपीएम के उमैर अहमद, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार मिट्ठू, विधायक खान अली खान, कांग्रेस नेता श्रीराम जगन गिरी, जुगल किशोर सिंह, रीता बरनवाल, विकास कुमार, शहाबुद्दीन अहमद, शशि किशोर, रहमानी साहब, बाबूलाल, निराला पासवान, ओंकार शर्मा, रंजन यादव, बुलबुल अंसारी, प्रभात रंजन पासवान, समीर यादव, किशोरी यादव, खुर्शीद अहमद, आकाश पासवान, श्रीरंजन जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मार्च के अंत में सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह आयोजन न सिर्फ एक विरोध था, बल्कि एक संदेश भी — कि भारत की जनता आतंक के आगे कभी नहीं झुकेगी।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment