क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

अतरी में नए थानाध्यक्ष संजय कुमार का गर्मजोशी से स्वागत, लोगों ने जताई उम्मीदें

Join Our WhatsApp Group

Join Now

टेउसा समाज विकास संगठन और व्यवसायियों ने मिलकर किया सम्मान, अपराध नियंत्रण को लेकर मिले सुझाव

अतरी। अतरी थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में संजय कुमार की पदस्थापना से स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगी है। सोमवार को टेउसा समाज विकास संगठन और टेउसा बाजार के व्यवसायियों ने मिलकर थाना परिसर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र, फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों में टेउसा बाजार में चोरी, लूटपाट और मारपीट की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिससे व्यवसायी और आमजन भय के माहौल में जी रहे हैं।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और अपराध पर नियंत्रण पाना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस तभी प्रभावी हो सकती है जब आम लोग सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही व्यवसायियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा जाएगा और समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

इस मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार ‘लल्लू’, छोटू चौधरी, अनिल चौधरी, कृष्ण आनंद समेत कई व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और नए थानाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। लोगों ने आशा जताई कि नए नेतृत्व में अतरी क्षेत्र में अमन-चैन लौटेगा और लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |