क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

तेज रफ्तार ने छीनी एक महिला की जान, छह लोग घायल — शेरघाटी-गया रोड पर बड़ा हादसा

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया: जिले के शेरघाटी-गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा इमलिया थाना क्षेत्र के खंडैल गांव के समीप चेरकी रोड पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रहे टेम्पो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेम्पो सवार महिला पूजा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतका की पहचान औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड निवासी पूजा कुमारी (पति – संजय पाल) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पूजा किसी निजी कार्य से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया जा रही थीं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा।

हादसे के बाद मचा कोहराम

घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। सड़क पर चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े चले आए। लोग सहमे हुए थे। घायलों को तुरंत शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अज्ञात वाहन फरार, पुलिस जुटी जांच में

हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है और कुछ को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान की जा सके। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि इस रूट पर तेज रफ्तार वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने इस मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित गश्ती और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |