क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बेलागंज में दिनदहाड़े लूट: शिक्षक से हथियार के बल पर ₹83,000 लूटकर फरार हुए अपराधी

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला डीह गांव के समीप शुक्रवार को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक शिक्षक से ₹83,000 की लूट कर ली। लूट की यह घटना उस समय हुई जब शिक्षक विद्यालय से घर लौट रहे थे।

पीड़ित शिक्षक चंदन कुमार, जो बच्चु नारायण उच्च विद्यालय अगधा शाहपुर में पदस्थापित हैं, ने बताया कि वे विद्यालय बंद होने के बाद बेलागंज लौट रहे थे। रास्ते में बेला डीह गांव के पास छह की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार दिखाकर उन्हें रोक लिया और मारपीट करते हुए ₹83,000 लूट लिए।

घटना में घायल शिक्षक को तुरंत बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में इंटरमीडिएट नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी और उक्त राशि उसी नामांकन शुल्क की थी, जिसे वे विद्यालय से लेकर लौट रहे थे।

शिक्षक ने इस संबंध में बेलागंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं शिक्षकों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोग बेलागंज बाईपास और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |