क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: बाराचट्टी में दर्दनाक हादसा, चलते बाइक पर गिरा वज्रपात, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। सूर्यमंडल चेक पोस्ट के समीप चलते बाइक पर वज्रपात गिरा, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वे सूर्यमंडल चेक पोस्ट के पास पहुंचे, तेज गरज के साथ वज्रपात हुआ और सीधा बाइक पर आ गिरा। इस हादसे में झाझ पंचायत निवासी बिंकेश भुइयां (उम्र लगभग 16 वर्ष), पिता राजेंद्र भुइयां और मिस्टर भुइयां (उम्र लगभग 17 वर्ष), पिता संजय भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में घायल तीसरे युवक की पहचान गुरारू प्रखंड अंतर्गत नीमाबिगहा गांव निवासी वकील भुइयां के रूप में हुई है, जो मृतक राजेंद्र मांझी के दामाद बताए जा रहे हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। झाझ पंचायत के समाजसेवी सरयू ठाकुर ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता और सरकारी मुआवजा प्रदान किया जाए।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी | बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल | बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, मंत्री नीरज बबलू ने की पूजा-अर्चना | साथ पढ़े, साथ बढ़े… अब साथ छूटी सांसें: बाबाधाम से लौटते वक्त हादसे में चार दोस्तों की मौत | गया में कुछ दिन पहले गला रेतकर हुई युवक की हत्या मामले में FIR दर्ज, नौकरी और शादी का झांसा देकर ठगी और हत्या का आरोप|जानिए पूरा मामला |