क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

बेलागंज को मिली 174 किमी ग्रामीण सड़कों की सौगात, मंत्री अशोक चौधरी ने किया शिलान्यास

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बेलागंज (गया)। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लिए बृहस्पतिवार का दिन एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, जब ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 59 मार्गों के कुल 174 किलोमीटर लंबे नए और पुराने सड़कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम बेलागंज प्रखंड अंतर्गत सरैया मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ, जहां बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे नेता नीतीश कुमार की सोच और पूर्ववर्ती सरकारों की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है। पहले के नेता जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटते रहे, जबकि नीतीश कुमार ने विकास को प्राथमिकता दी। आज बिहार हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”

उन्होंने कहा कि बिजली, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और सामाजिक समरसता जैसे क्षेत्रों में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है। जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त करना हो या सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण देना – यह सब नीतीश सरकार की दूरदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और आने वाले समय में नई औद्योगिक नीति के जरिए प्रदेश में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।

मंत्री चौधरी ने कहा, “बेलागंज विधानसभा में आज जो ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास हो रहा है, वह इस क्षेत्र को विकास की नई दिशा देगा। यह आपके भरोसे और सहयोग की ही परिणति है कि सरकार आज आपके द्वार तक विकास लेकर पहुंची है।”

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मनोरमा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि “बेलागंज के हर गांव, हर पगडंडी को मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे विकास के कार्यों के जरिए लौटाया जाएगा।”

जन संवाद कार्यक्रम में विधान पार्षद कुमुद वर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, जिप सदस्या करिश्मा कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद समेत कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जदयू महिला जिलाध्यक्ष ज्योति दांगी, राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार, भाजपा नेता दिलीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |