क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

महिला संवाद वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य गंभीर, चालक फरार

Join Our WhatsApp Group

Join Now

फतेहपुर (Gaya)। जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत भँवारी कला गांव के समीप शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के महिला संवाद कार्यक्रम के तहत चल रहा एक चारपहिया वाहन शनिवार की शाम कार्यक्रम संपन्न कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान भवानी कला गांव के पास तेज रफ्तार में वाहन चलाते समय उसकी टक्कर सामने से आ रही एक बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान भँवारी कला निवासी राजो यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार एवं उसके साथी सचिन के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को फतेहपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

हादसे के बाद महिला संवाद वाहन का चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर थाने ले गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाए जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।

मौके पर पहुंचे फतेहपुर के अंचलाधिकारी रंजीत कुमार एवं थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों को शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |