औरंगाबाद के देव में हादसा: मुंडन संस्कार में जा रहे ई-रिक्शा सवार कुएं में गिरे, दो की मौत

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद जिले के देव क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। केसौर मोड़ के पास एक ई-रिक्शा, जिसमें 8 बच्चे और एक युवक सवार थे, अचानक पानी से भरे कुएं में गिर गया। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ई-रिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे ई-रिक्शा ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में जा गिरा। हादसे में एक किशोर और एक युवती की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं।

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और एनडीआरएफ की मदद से सभी लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया। घायल बच्चों और अन्य यात्रियों को देव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

इस हादसे ने स्थानीय लोगों में आक्रोश भर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। मौके की नाजुकता को देखते हुए सदर डीएसपी-2 अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया और सड़क को खुलवाया।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment