समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान संपन्न होने के बाद समस्तीपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केएआरएस कॉलेज के पास एक गड्ढे में वीवीपैट की पोल्ड पर्चियां बरामद होने से हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान गड्ढे से सील और अनसील दोनों प्रकार की वीवीपैट पर्चियां मिलीं। अधिकारियों ने सभी पर्चियों को तत्काल सील कर सुरक्षित रखवा दिया है।
DM ने कहा – होगी सख्त कार्रवाई
डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि बरामद पर्चियां सरायरंजन डिस्पैच सेंटर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिली हैं। प्राथमिक जांच में यह पर्चियां कमिश्निंग के दौरान किए गए मॉक पोल से जुड़ी प्रतीत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच कराई जा रही है और इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। डीएम ने स्पष्ट किया कि यह मामला तकनीकी प्रकृति का है और इससे मतदान प्रक्रिया की शुचिता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
विपक्ष ने उठाए सवाल
वहीं, इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। भाकपा (माले) के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने आयोग से मांग की कि दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए।
सरायरंजन सीट पर मंत्री विजय चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर
गौरतलब है कि सरायरंजन विधानसभा सीट को वीआईपी सीट माना जाता है। यहां से बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में यह मामला सियासी तौर पर भी चर्चाओं में है।












