बेलागंज प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक पूर्व बैठक की संपुष्टि के साथ संपन्न हुई, लेकिन बैठक के दौरान सदस्यों में खासा रोष देखा गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने की, जबकि संचालन सचिव सह बीडीओ डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने गत बैठक में उठाई गई समस्याओं के निष्पादन की स्थिति पर सवाल उठाया। इस पर बीडीओ ने स्पष्ट किया कि कई संबंधित अधिकारी पिछली बैठक में अनुपस्थित रहे, जिसके चलते अपेक्षित कार्यवाही नहीं हो सकी।
सांसद प्रतिनिधि अनील कुमार ने बेलागंज में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम की गंभीर समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि बिना डिग्री वाले लोग ऑपरेशन कर रहे हैं, जिससे गरीब लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वहीं सदस्य दीपक कुमार ने बताया कि यह मुद्दा पूर्व बैठक में भी उठाया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सदस्य राहुल परमार ने खाद्यान्न योजना में लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज मिलने की शिकायत की। इस पर बीडीओ डॉ. शर्मा ने आश्वस्त किया कि अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।बैठक में अन्य सदस्यों में धनंजय शर्मा, धर्मपाल सिंह, जय प्रकाश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।