पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं
वजीरगंज|वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगठिया पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की अहले सुबह लगभग 4:00 बजे एक अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वजीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया।
इस संबंध में वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी शिनाख्त के लिए हर संभावित माध्यम से प्रयास कर रही है। हादसे में पलटे वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है और आगे की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी।