बेलागंज थाना क्षेत्र के चुड़ीहारा बिगहा गांव के समीप स्थित नहर में डूबने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान संजय मांझी की 13 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी के रूप में की गई है।
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है, जब रेखा किसी कार्य से नहर के पास गई थी और असंतुलित होकर फिसलने के कारण पानी में गिर गई। कुछ ही देर में वह डूब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बेलागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।