गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहर नदी में सोमवार को दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय प्रशांत कुमार, पिता पिंटू शर्मा, और अर्पित कुमार उर्फ भोलू कुमार, पिता मुन्ना कुमार, दोनों निवासी ग्राम निमसर, थाना अलीपुर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर दोपहर के समय नदी में नहाने गए थे, जहां गहराई का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण वे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही अलीपुर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकालकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए ANMMCH गया भेज दिया।
इधर हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों किशोरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।