क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

अब रेलयात्रा होगी और भी स्मार्ट: एक ही एप से टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, कुली और टैक्सी सेवा तक – रेल मंत्री ने लॉन्च किया ‘RailOne’

Join Our WhatsApp Group

Join Now

नई दिल्ली। रेलवे में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। अब टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन ट्रैकिंग, शिकायत दर्ज कराने से लेकर स्टेशन पर कुली और टैक्सी बुकिंग तक – सारी सुविधाएं आपको अलग-अलग एप पर नहीं, बल्कि एक ही एप पर मिलेंगी। इसका नाम है – RailOne

इस नये एप का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस पर किया। इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ ट्रेन चलाना नहीं, बल्कि हर यात्री को तकनीक के माध्यम से एक बेहतर अनुभव देना है।”


RailOne: एक एप, अनेक सुविधाएं

image editor output image798744431 17513826381592682639090175489539 अब रेलयात्रा होगी और भी स्मार्ट: एक ही एप से टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, कुली और टैक्सी सेवा तक – रेल मंत्री ने लॉन्च किया ‘RailOne’

‘RailOne’ एप पूरी तरह से यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी सबसे खास बात यह है कि अब आपको हर सुविधा के लिए अलग-अलग एप इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं है। यह एक ऑल-इन-वन एप्लिकेशन है जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

इसमें शामिल हैं कई शानदार सुविधाएं:

  • अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट पर 3% की छूट
  • लाइव ट्रेन ट्रैकिंग – अब आप जान सकेंगे ट्रेन कहां है
  • शिकायत दर्ज और समाधान का आसान तरीका
  • ई-कैटरिंग, कुली बुकिंग और लास्ट माइल टैक्सी सेवा – अब स्टेशन से घर तक सुविधा
  • सिंगल साइन-ऑन – एम-पिन या बायोमेट्रिक से लॉगिन करें
  • मौजूदा Rail Connect और UTS एप की लॉगिन जानकारी से भी जुड़ सकता है

यह एप IRCTC द्वारा अधिकृत है और इसके ज़रिए की गई बुकिंग आईआरसीटीसी के प्लेटफॉर्म पर ही दर्ज होती है। यानी भरोसा और सुविधा – दोनों एक साथ।


अब आरक्षण प्रणाली भी होगी हाईटेक

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे की पुरानी पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) को भी पूरी तरह से अपग्रेड किया जा रहा है, और दिसंबर 2025 तक एक नई, आधुनिक और बहुभाषी पीआरएस प्रणाली यात्रियों को मिलेगी।

इस नई प्रणाली की कुछ खूबियां:

  • प्रति मिनट 1.5 लाख टिकटों की बुकिंग की क्षमता
  • 40 लाख तक पूछताछ का जवाब देने में सक्षम
  • सीट चुनने का विकल्प, टिकट दरों का कैलेंडर
  • छात्रों, दिव्यांगजनों और मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं

रेल मंत्री ने CRIS की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह नया पीआरएस सिस्टम भारत के सबसे बड़े डिजिटल बुनियादी ढांचे में से एक होगा।


भारतीय रेल का नया चेहरा – तकनीक से जुड़ी, यात्रियों के लिए समर्पित

भारतीय रेलवे अब सिर्फ स्टेशनों और ट्रेनों तक सीमित नहीं रहा। यह हर यात्री के स्मार्टफोन तक पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ विजन के अनुरूप रेलवे ने RailOne एप के माध्यम से यह दिखा दिया है कि अब ट्रेन सिर्फ पटरी पर नहीं, तकनीक के रास्ते भी दौड़ रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |