गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला डीह गांव के समीप शुक्रवार को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक शिक्षक से ₹83,000 की लूट कर ली। लूट की यह घटना उस समय हुई जब शिक्षक विद्यालय से घर लौट रहे थे।
पीड़ित शिक्षक चंदन कुमार, जो बच्चु नारायण उच्च विद्यालय अगधा शाहपुर में पदस्थापित हैं, ने बताया कि वे विद्यालय बंद होने के बाद बेलागंज लौट रहे थे। रास्ते में बेला डीह गांव के पास छह की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार दिखाकर उन्हें रोक लिया और मारपीट करते हुए ₹83,000 लूट लिए।
घटना में घायल शिक्षक को तुरंत बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में इंटरमीडिएट नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी और उक्त राशि उसी नामांकन शुल्क की थी, जिसे वे विद्यालय से लेकर लौट रहे थे।
शिक्षक ने इस संबंध में बेलागंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं शिक्षकों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोग बेलागंज बाईपास और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।