क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

अतरी में नए थानाध्यक्ष संजय कुमार का गर्मजोशी से स्वागत, लोगों ने जताई उम्मीदें

Join Our WhatsApp Group

Join Now

टेउसा समाज विकास संगठन और व्यवसायियों ने मिलकर किया सम्मान, अपराध नियंत्रण को लेकर मिले सुझाव

अतरी। अतरी थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में संजय कुमार की पदस्थापना से स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगी है। सोमवार को टेउसा समाज विकास संगठन और टेउसा बाजार के व्यवसायियों ने मिलकर थाना परिसर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र, फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष को क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों में टेउसा बाजार में चोरी, लूटपाट और मारपीट की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिससे व्यवसायी और आमजन भय के माहौल में जी रहे हैं।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और अपराध पर नियंत्रण पाना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस तभी प्रभावी हो सकती है जब आम लोग सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही व्यवसायियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा जाएगा और समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

इस मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार ‘लल्लू’, छोटू चौधरी, अनिल चौधरी, कृष्ण आनंद समेत कई व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और नए थानाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। लोगों ने आशा जताई कि नए नेतृत्व में अतरी क्षेत्र में अमन-चैन लौटेगा और लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |