क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिस नगर मोहल्ले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। फल्गु नदी से बालू लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा मोहल्ला निवासी अरुण कुमार यादव के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक टिंकू चौधरी काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। हादसा मोहल्ले के शिव मंदिर के सामने, असलम मियां के घर के समीप उस समय हुआ, जब अरुण नल से पानी पीने के बाद सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद डाला। गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अरुण की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि कोतवाली थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर BR02GB/4140 नोट कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर किसी महिला के नाम पंजीकृत है, जबकि चालक टिंकू चौधरी खरखुरा मोहल्ले में रेल समपार फाटक संख्या 64/B के पास का रहने वाला है।

अरुण कुमार यादव की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने दोषी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |