क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 416 किलो डोडा के साथ जम्मू-कश्मीर का ड्राइवर गिरफ्तार

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित सलैया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक ट्रक से 416 किलोग्राम डोडा (अफीम का कच्चा माल) बरामद किया गया और जम्मू-कश्मीर के चालक समीर अहमद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी इमामगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सलैया थाना गेट के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में ट्रक में छिपाकर रखे गए 416 किलो डोडा बरामद हुआ, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। पूछताछ में चालक ने खुलासा किया कि वह डोडा को झारखंड के मनातू थाना क्षेत्र से शेरघाटी की ओर ले जा रहा था।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। अभियान में सलैया थाना प्रभारी श्रीनारायण यादव और एसएसबी की 29वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर अरविंद सिंह जडेजा अपनी टीम के साथ शामिल थे।

एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अब इस ड्रग्स की खेप के पीछे के तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। यह जांच की जा रही है कि डोडा की यह खेप कहां और किसे पहुंचाई जानी थी, साथ ही इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं। गिरफ्तार चालक से गहन पूछताछ जारी है।

इस बड़ी बरामदगी के बाद जीटी रोड से सटे गया जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस और एसएसबी की इस संयुक्त कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |