गया: स्कूल में सहपाठी ने पेन से किया हमला, सातवीं के छात्र की आंख हुई गंभीर रूप से घायल

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएस कॉलोनी स्थित नेशनल हेराल्ड स्कूल में शनिवार को एक गंभीर घटना घटी। सातवीं कक्षा के छात्र आयुष गहलोत की आंख पर उसके सहपाठी ने पेन से हमला कर दिया, जिससे उसकी एक आंख बुरी तरह घायल हो गई। पीड़ित छात्र का इलाज जारी है, और रविवार को उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद चेन्नई ले जाने की सलाह दी है।

क्या है पूरा मामला?

घटना शनिवार दोपहर की है, जब विज्ञान की कक्षा चल रही थी। इस दौरान आयुष का सहपाठी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बात बढ़ने पर सहपाठी ने आयुष की आंख पर पेन से वार कर दिया। घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने दोपहर करीब 2 बजे आयुष के परिजनों को दी। आयुष के चाचा वीरू सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे स्कूल पहुंचे। वहां देखा कि आयुष की आंख बुरी तरह जख्मी हो चुका थी।

डॉक्टरों ने जताई गंभीर चिंता

आनन-फानन में आयुष को आंख के विशेषज्ञ डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि आंख की स्थिति गंभीर है और ऑपरेशन अनिवार्य है। रविवार को ऑपरेशन किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि आंख की स्थिति का सही आकलन दो दिन बाद ही किया जा सकेगा। साथ ही चेन्नई के एक बड़े अस्पताल में आगे का इलाज कराने की सलाह दी गई है।

शिकायत दर्ज नहीं, जांच का इंतजार

सोमवार को आयुष के परिजनों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने को दी। हालांकि, अब तक पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामले की जांच कर रहे एसआई यादवेन्दु शिरमोर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति सामान्य थी। लिखित शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल स्कूल प्रबंधन और आयुष के परिजनों के बीच बातचीत चल रही है। स्कूल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment