गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में एक युवक पुलिस की बुलेट बाइक पर बैठा हुआ है और हाथ में अवैध पिस्टल लहराते हुए फिल्मी अंदाज़ में रंगबाजी कर रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में “एक इंच पीतल जई तहर…की भूल जायबे पूरा रंगदारी रे…” गाना भी बज रहा है, जिससे इसकी सनसनीखेजता और बढ़ जाती है।
युवक की इस हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका दिया है। जहां वह खुद तो बदनाम हो ही रहा है, वहीं पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि जिस बाइक पर वह बैठा है, उसकी नंबर प्लेट पर “पुलिस” लिखा हुआ है। अवैध हथियार के साथ इस प्रकार के प्रदर्शन से वह मानो सोशल मीडिया पर खौफ और दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा है। फर्स्ट वॉइस इस वीडियो का पुष्टि नहीं करता है।
सूत्रों के अनुसार, वीडियो में दिख रहा युवक चाकंद थाना क्षेत्र के का रहने वाला बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब सवाल यह है कि गया पुलिस ऐसी घटनाओं पर कैसे नियंत्रण करेगी और सोशल मीडिया पर फैलते इस तरह के खौफनाक प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाएगी।