राज्य सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा के बाद अब लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 12 अगस्त 2025 को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य
मुख्यमंत्री इस संवाद के जरिए योजना के लाभ, पात्रता, प्रक्रिया और उपभोक्ताओं के सवालों पर सीधे चर्चा करेंगे, ताकि योजना के सभी पहलू स्पष्ट रूप से आम जनता तक पहुँच सकें।

कार्यक्रम स्थल — औरंगाबाद एवं पंचायत स्तर पर तैयारी
विद्युत विभाग ने औरंगाबाद जिले में जिला मुख्यालय के नगर भवन और दाउदनगर के सरस्वती पैलेस के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों में कुल चार-चार संवाद स्थल प्रत्येक आपूर्ति प्रशाखा में निर्धारित किए हैं।
मुख्य संवाद स्थल इस प्रकार हैं —
- औरंगाबाद प्रशाखा: बसडीहा, सुंदरगंज, हसौली, बेला बारुण
- धमनी गोला प्रशाखा: नगर परिषद बारुण, मेंह, पिपरा, टेंगरा
- जम्होर प्रशाखा: भोपतपुर, कंचनपुर, पिठनोवा
- देव प्रशाखा: प्रखंड कार्यालय, बेड़नी, पचमो, पश्चिम केताकि
- मदनपुर प्रशाखा: पिपरौरा, शिवगंज मेला ग्राउंड, सलैया, प्रखंड कार्यालय मदनपुर
- नबीनगर प्रशाखा: माली, चंद्रगढ़, नबीनगर पोखरा, जय हिंद तेंदुआ
- अंबा प्रशाखा: अंबा प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन कुटुंबा, दद्दपा गढ़, रिसीयप
- दाउदनगर प्रशाखा: शमशेर नगर, संसा, तरारी
- ओबरा प्रशाखा: उच्च विद्यालय ओबरा, सुर्खी, शंकरपुर, महुआ बीघा
- गोह प्रशाखा: प्रखंड कार्यालय, देव्हारा, डीहुरी, तेआप
- हसपुरा प्रशाखा: इटवा, पीरु, अमझर शरीफ, कोइलवा
- रफीगंज प्रशाखा: महाराजगंज, कासमा, भदवा, सरावक
- गाजी कर्मा प्रशाखा: पोथू, कर्मा, पोगर, बद्दोपुर, बराही
बिजली विभाग की अपील
विद्युत कार्यपालक अभियंता औरंगाबाद पंकज कुमार गुप्ता और कार्यपालक अभियंता दाउदनगर मो. मुख्तार आलम ने संयुक्त रूप से अपील की है कि जिले के सभी उपभोक्ता इस संवाद कार्यक्रम में शामिल हों और योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।