औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ऑटो ने दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घटना हरिहरगंज-टंडवा मुख्य मार्ग पर रामनगर बाजार के पास हुई। घायलों में शेखपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय शरीफ अंसारी और लहंगा कर्मा गांव निवासी 30 वर्षीय गुड्डू पासवान शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शरीफ अंसारी सड़क किनारे आइसक्रीम बेच रहे थे जबकि गुड्डू पासवान मजदूरी के सिलसिले में बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित तेज रफ्तार ऑटो ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और परिजनों को सूचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नबीनगर रेफरल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में शरीफ अंसारी की पत्नी गुलशन खातून ने बताया कि उनके पति वर्षों से आइसक्रीम बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं। सोमवार की सुबह वे फैक्ट्री से आइसक्रीम लेकर बिक्री के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।
वहीं, घायल गुड्डू के पिता राजाराम पासवान ने कहा कि उनका बेटा सुबह खाना खाकर मजदूरी करने गया था। दोपहर में सूचना मिली कि वह दुर्घटना में घायल हो गया है और अस्पताल में भर्ती है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो देखा कि गुड्डू अचेत अवस्था में है।
सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों घायलों को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। गुड्डू फिलहाल अचेत है, लेकिन खतरे से बाहर है और इलाज किया जा रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा थाना पुलिस भी सक्रिय हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटना के बाद फरार ऑटो व उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
औरंगाबाद में तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से दो लोग घायल, चालक फरार
