क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार तीन मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर

Join Our WhatsApp Group

Join Now

औरंगाबाद (बिहार)। जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के काशी बिगहा गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल टाइल्स लगाने के कार्य से जुड़े हैं और काम पर जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया, लेकिन वह बाद में मौके से फरार हो गया।

घायलों की पहचान देवा राम, प्रकाश कुमार और मनोज तिवारी के रूप में हुई है, जो ओबरा थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के रहने वाले हैं। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। देवा राम की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिसे वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि प्रकाश कुमार और मनोज तिवारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

काम पर जाते समय हुआ हादसा

घायलों ने बताया कि वे तीनों बेल गांव में टाइल्स लगाने के लिए जा रहे थे, तभी काशी बिगहा के पास तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया। बताया गया कि उसने इलाज का खर्च वहन करने का भरोसा दिलाया, लेकिन कुछ देर बाद मौके से चुपचाप फरार हो गया।परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने पर जब उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया।

थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होते ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

घायल देवा राम की पत्नी ने बताया कि उनके पति ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। वह मेहनत मजदूरी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस दुर्घटना के बाद परिवार आर्थिक संकट में आ सकता है, इसलिए सरकारी सहायता की उम्मीद जताई गई है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया: नगवां पैक्स अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप, बिना विज्ञापन पुत्र को बनाया प्रबंधक; DM ने दिए जांच के आदेश | शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफतार | जंगल में छुपाई शराब को पुलिस ने पकड़ा, शराब तस्कर फरार | विधानसभा के अध्यक्ष के आसन पर आसीन होने वाले गया जिला के पहले व्यक्ति बने डॉ. प्रेम कुमार | फतेहपुर- वजीरगंज मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट नीचे खेत में गिरी बाइक, एक युवक की हुई मौत | अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से कई महिलाएं हुई घायल, ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत | भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत, दो युवक घायल, बाइक पर तीन युवक था सवार अनियंत्रित होकर धनेता नहर में जा गिरा | फतेहपुर में दर्दनाक हादसा रूई धुनाई करने वाली मशीन में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत |