गया। गया जिले में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सुबह से ही तपती धूप और लू जैसी गर्म हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालात ये हैं कि पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर 43 डिग्री तक पहुंचने की कगार पर है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने एक अहम फैसला लिया है।
बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए लिया गया बड़ा फैसला
डीएम के आदेश के मुताबिक, अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 10 तक की पढ़ाई का समय घटाकर सुबह 11:30 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है। यह आदेश प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा।
पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
डीएम ने स्पष्ट कहा है कि दोपहर के समय तेज गर्मी बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। इसलिए यह निर्णय उनके हित में लिया गया है, ताकि छात्र समय पर घर लौट सकें। उन्होंने सभी स्कूल और कोचिंग संचालकों को निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। शिक्षा विभाग को भी इस संबंध में अलर्ट कर दिया गया है।
जनता से की यह अहम अपील
डॉ. त्यागराजन ने आम जनता से भी अपील की है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई हीटवेव एडवाइजरी का पालन करें। धूप में निकलने से बचें, आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर जाएं और शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखें।
अप्रैल में ही जून जैसा तापमान
गौरतलब है कि इस बार अप्रैल में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पारा और भी ऊपर जा सकता है। ऐसे में सावधानी ही बचाव का सबसे कारगर उपाय है।