क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया में भीषण गर्मी का कहर: स्कूल और कोचिंग अब सिर्फ 11:30 बजे तक, डीएम ने जारी किया सख्त आदेश

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। गया जिले में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सुबह से ही तपती धूप और लू जैसी गर्म हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालात ये हैं कि पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर 43 डिग्री तक पहुंचने की कगार पर है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने एक अहम फैसला लिया है।

बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए लिया गया बड़ा फैसला
डीएम के आदेश के मुताबिक, अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 10 तक की पढ़ाई का समय घटाकर सुबह 11:30 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है। यह आदेश प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा।

पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
डीएम ने स्पष्ट कहा है कि दोपहर के समय तेज गर्मी बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। इसलिए यह निर्णय उनके हित में लिया गया है, ताकि छात्र समय पर घर लौट सकें। उन्होंने सभी स्कूल और कोचिंग संचालकों को निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। शिक्षा विभाग को भी इस संबंध में अलर्ट कर दिया गया है।

जनता से की यह अहम अपील
डॉ. त्यागराजन ने आम जनता से भी अपील की है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई हीटवेव एडवाइजरी का पालन करें। धूप में निकलने से बचें, आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर जाएं और शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखें।

अप्रैल में ही जून जैसा तापमान
गौरतलब है कि इस बार अप्रैल में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पारा और भी ऊपर जा सकता है। ऐसे में सावधानी ही बचाव का सबसे कारगर उपाय है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |