गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 26 वर्षीय रोशन कुमार की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार सुबह मोहल्ले के ही कुंदन तिवारी के खंडहरनुमा मकान में आम के पेड़ के नीचे मिला। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे।
परिजनों का कहना है कि देर रात खाना खाने के बाद रोशन घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी चप्पल और साइकिल मोहल्ले में लावारिस हाल में पड़ी मिली। इसी दौरान एक महिला ने छत से देखा कि पास के खंडहर में एक व्यक्ति बेसुध पड़ा है। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वह रोशन था — मृत हालत में। उसके शरीर पर गहरी चोटों के कई निशान थे, जो इस बात का संकेत देते हैं कि उसे पीट-पीट कर मारा गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक के पिता उदय कुमार ने बताया, “कुंदन तिवारी खुद मेरे पास आया और कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया है, जाकर देख लो। जब हम खंडहर में पहुंचे तो रोशन का शव आम के पेड़ के नीचे पड़ा था।” इसके बाद कुंदन तिवारी मौके से फरार हो गया।
परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद वह करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस देरी को लेकर लोग बेहद नाराज हैं और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
मृतक रोशन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजन दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ एस.के. पांडे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा, “फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल मोहल्ले में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और यह सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर रोशन की नृशंस हत्या क्यों और किसने की?