क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया में खंडहर में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, बेरहमी से पीट-पीट कर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 26 वर्षीय रोशन कुमार की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार सुबह मोहल्ले के ही कुंदन तिवारी के खंडहरनुमा मकान में आम के पेड़ के नीचे मिला। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे।

परिजनों का कहना है कि देर रात खाना खाने के बाद रोशन घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी चप्पल और साइकिल मोहल्ले में लावारिस हाल में पड़ी मिली। इसी दौरान एक महिला ने छत से देखा कि पास के खंडहर में एक व्यक्ति बेसुध पड़ा है। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वह रोशन था — मृत हालत में। उसके शरीर पर गहरी चोटों के कई निशान थे, जो इस बात का संकेत देते हैं कि उसे पीट-पीट कर मारा गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक के पिता उदय कुमार ने बताया, “कुंदन तिवारी खुद मेरे पास आया और कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया है, जाकर देख लो। जब हम खंडहर में पहुंचे तो रोशन का शव आम के पेड़ के नीचे पड़ा था।” इसके बाद कुंदन तिवारी मौके से फरार हो गया।

परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद वह करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस देरी को लेकर लोग बेहद नाराज हैं और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

मृतक रोशन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजन दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

image editor output image575418251 1750241536555310692585574103572 गया में खंडहर में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, बेरहमी से पीट-पीट कर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ एस.के. पांडे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा, “फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल मोहल्ले में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और यह सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर रोशन की नृशंस हत्या क्यों और किसने की?

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |