बेलागंज। थाना क्षेत्र के काजी दौलतपुर गांव के बधार इलाके में शुक्रवार को एक कुएं से युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी संतोष सिंह के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है, जो दो दिनों से लापता था।
ग्रामीणों ने सुबह कुएं में शव तैरता हुआ देखा और तुरंत बेलागंज पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया।
परिजनों के अनुसार, सोनू कुमार बुधवार की देर रात घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे और इस संबंध में बेलागंज थाना में गुमशुदगी की लिखित शिकायत भी दी गई थी। शव मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों ने बताया कि सोनू की शादी पिछले वर्ष दिसंबर में हुई थी।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया शव पर किसी भी प्रकार के जख्म या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। शरीर पानी में अधिक समय तक रहने से फूल गया था। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव होगा। फिलहाल पुलिस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है।