क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

दो दिन से लापता युवक की लाश कुएं में मिली, शादी को हुए थे महज सात महीने

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बेलागंज। थाना क्षेत्र के काजी दौलतपुर गांव के बधार इलाके में शुक्रवार को एक कुएं से युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी संतोष सिंह के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है, जो दो दिनों से लापता था।

ग्रामीणों ने सुबह कुएं में शव तैरता हुआ देखा और तुरंत बेलागंज पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया।

परिजनों के अनुसार, सोनू कुमार बुधवार की देर रात घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे और इस संबंध में बेलागंज थाना में गुमशुदगी की लिखित शिकायत भी दी गई थी। शव मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों ने बताया कि सोनू की शादी पिछले वर्ष दिसंबर में हुई थी।

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया शव पर किसी भी प्रकार के जख्म या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। शरीर पानी में अधिक समय तक रहने से फूल गया था। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव होगा। फिलहाल पुलिस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश का फ्री बिजली मास्टरस्ट्रोक: हर महीने 125 यूनिट मुफ्त, 1.67 करोड़ परिवारों को सीधी राहत | गया: पुलिस गाड़ी में आगजनी और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद और 20 अज्ञात पर केस | गया: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में गुरारू थानाध्यक्ष निलंबित, सीआरपीएफ जवान की शिकायत बनी आधार | गया के वजीरगंज में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत, ससुराल आया था छुट्टी पर | प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, गया व डीडीयू समेत कई स्टेशनों पर होगा ठहराव | श्रावणी मेला 2025: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, गया-पटना-रांची सहित कई शहरों से बाबा धाम के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग | पटना हाईकोर्ट वकील हत्याकांड: बेटी के प्रेमी ने रची थी हत्या की साजिश, 1.5 लाख में दी सुपारी | बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही पर उठे सवाल | बेलागंज के कोटेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, मंत्री नीरज बबलू ने की पूजा-अर्चना | साथ पढ़े, साथ बढ़े… अब साथ छूटी सांसें: बाबाधाम से लौटते वक्त हादसे में चार दोस्तों की मौत |