गया जिला अंतर्गत बेलागंज बाईपास पर हाल में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रतिनिधियों और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिला।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मंत्री प्रतिनिधि अनील कुमार पीड़ित छात्रों के गांव पड़रिया पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों की मोबाइल फोन पर केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी से बात करवाई। मंत्री मांझी ने फोन पर शोक जताते हुए परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
शोक संवेदना के इस मौके पर परिजनों और ग्रामीणों ने बेलागंज बाईपास की बदहाल स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि बाईपास पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अंडरपास या फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाए।
ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मंत्री मांझी ने बेलागंज बाईपास पर फ्लाईओवर बनवाने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि मंत्री मांझी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में जहानाबाद जिला हम अध्यक्ष मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजेश कुमार, टुन्ना शर्मा, राजेंद्र राम और राजेश कुमार समेत कई स्थानीय नेता शामिल थे।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि बेलागंज बाईपास पर यातायात सुरक्षा को लेकर शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।