क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

तेजस्वी का तीखा प्रहार: “जैसे गोवर्धन पर्वत ने तोड़ा था इंद्र का घमंड, वैसे ही हमें सत्ता का अहंकार तोड़ना है”

Join Our WhatsApp Group

Join Now

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर कमालपुर में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर सीधा हमला बोला। तेजस्वी ने भगवान कृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र के घमंड को तोड़ने की कहानी का उदाहरण देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार की जनता भी सत्ता का अहंकार तोड़े और राज्य को नई दिशा दे। उन्होंने मोदी और नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे सामने चुनौती है कि इस सत्ता के घमंड को चूर कर, राजद को बिहार की सत्ता में लाया जाए।”

20241103 220323791857755690541312 तेजस्वी का तीखा प्रहार: "जैसे गोवर्धन पर्वत ने तोड़ा था इंद्र का घमंड, वैसे ही हमें सत्ता का अहंकार तोड़ना है"

तेजस्वी ने रोजगार के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी, याद दिलाते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में उन्होंने पाँच लाख लोगों को नौकरियां दी थीं—जो देश में किसी भी राज्य में नहीं हुआ। उन्होंने जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा, “हमने हमेशा युवाओं, गरीबों, और मजदूरों की बात की है। आज फिर से मैं बिहार के लोगों से एकजुट होकर राजद का साथ देने का आह्वान करता हूँ।”

तेजस्वी ने डबल इंजन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “इस सरकार का एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा भ्रष्टाचार में।” राज्य की बदहाल स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “बेरोजगारी, महंगाई, और भ्रष्टाचार ने बिहार को कमजोर कर दिया है,” और जनता को चेताया कि, “अगर हम अपने अंदर फूट होने देंगे तो सत्ता में बने ये लोग हमेशा हमें पीछे धकेलते रहेंगे।”

वहीं, महिलाओं के लिए भी तेजस्वी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजद की सरकार बनने पर हर रक्षाबंधन पर राज्य की बहनों के खाते में एक लाख रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव पर लगे आरोपों का भी जिक्र किया और कहा, “मेरे पिता ने जब इनसे नहीं डरे, तो मैं भी धमकियों से डरने वाला नहीं हूँ। जनता के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

इस समारोह में राज्यसभा सांसद संजय यादव, राजद के वरिष्ठ नेता अभय कुशवाहा और विधायक विनय यादव ने भी अपने विचार रखे और जनता से राजद को मजबूत बनाने की अपील की। इस आयोजन का संयोजन सहदेव फाउंडेशन और गोवर्धन पूजा समिति ने किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। तेजस्वी के जोशीले भाषण और बिहार को बेहतर बनाने के उनके वादों ने वहां मौजूद जनता में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |