तेजस्वी का भाजपा पर बड़ा हमला: “हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे, लालटेन सिर्फ चुनाव चिन्ह नहीं संविधान की रक्षा का प्रतीक है”

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया जिले के बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार पर तीखे प्रहार किए। चुनावी सभा में उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा, “लालू जी कहते हैं, अगर यादव को भैंस नहीं पटक सकी तो भाजपा क्या पटक लेगी!” तेजस्वी ने भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों, ईडी और सीबीआई पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनके परिवार पर कई मुकदमे थोपे गए हैं, लेकिन वे इससे नहीं डरते। उन्होंने कहा, “हम भाजपा के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ेंगे।”

सभा में तेजस्वी ने लालू यादव की तबीयत का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है, फिर भी वे 11 नवंबर को गया में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर तेजस्वी ने राजद प्रत्याशी को जिताने की पुरजोर अपील की। उन्होंने उपचुनाव को महज एक चुनाव नहीं, बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव की नींव बताते हुए कहा, “13 नवंबर का उपचुनाव मामूली नहीं है, इस जीत का संदेश पूरे देश में जाएगा और इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा।” राजद के लालटेन चिन्ह को संविधान की रक्षा का प्रतीक बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव चिन्ह नहीं, बल्कि भाजपा के तानाशाही रवैये के खिलाफ खड़ा होने का प्रतीक है।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि “नीतीश को हमने मुख्यमंत्री बनाया, जबकि राजद सबसे बड़ी पार्टी थी। उस समय नीतीश ने कहा था कि भाजपा में नहीं जाएंगे, मिट्टी में मिल जाएंगे।” लेकिन बार-बार उन्होंने अपने पाले बदले और अंततः भाजपा का साथ दिया। तेजस्वी ने कहा, “लालू जी ने कभी सांप्रदायिक भाजपा से समझौता नहीं किया, शरीर में जितना खून है, उससे भाजपा को भगाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी।” सभा में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी जनता से राजद प्रत्याशी के समर्थन की अपील की।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment