क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया पहुंचे आध्यात्मिक संत मुरारी बापू, डालमिया परिवार के आमंत्रण पर हुआ विशेष प्रवास

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया में रामकथा के आयोजन को लेकर दिए संकेत, फिलहाल तिथि स्पष्ट नहीं

गया। प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत और रामकथा प्रवचनकर्ता मुरारी बापू रविवार को गया पहुंचे। उनका यह आगमन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार डालमिया के निजी आमंत्रण पर हुआ। वे वर्तमान में राजगीर में चल रहे अपने प्रवचन कार्यक्रम से लौटते समय थोड़े समय के लिए गया आए और गांधी मैदान स्थित डालमिया निवास पर विश्राम किया।

बापू के आगमन को लेकर डालमिया परिवार की ओर से पारंपरिक रीति से स्वागत किया गया। परिवार के सदस्यों ने उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बापू के साथ उनके कई सहयोगी और अन्य संत भी उपस्थित थे।

img 20250601 wa00186004931018526211859 गया पहुंचे आध्यात्मिक संत मुरारी बापू, डालमिया परिवार के आमंत्रण पर हुआ विशेष प्रवास

परिवार की ओर से उन्हें गया की पारंपरिक मिठाइयों के साथ अल्पाहार परोसा गया। उनके स्वागत के लिए आवास परिसर को फूलों से सजाया गया था तथा वातावरण में भक्ति संगीत की ध्वनि गूंज रही थी।

डालमिया परिवार ने इस अवसर पर मुरारी बापू से गया में पुनः रामकथा आयोजन का अनुरोध किया। इस पर बापू ने कहा कि वह जल्द ही गयाजी आएंगे, हालांकि यह स्पष्ट किया कि यह आयोजन इस वर्ष नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में मुरारी बापू ने गया में रामकथा का प्रवचन किया था।

बापू का यह प्रवास पूरी तरह निजी था और इसमें किसी सार्वजनिक कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई। दर्शन का अवसर प्राप्त कर श्रद्धालु प्रसन्न नजर आए।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |