गया। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के करहनी बाद मोड़ के पास गुरुवार देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बाघा बिगहा गांव निवासी अनुज पासवान के रूप में हुई है। उसे तत्काल टनकुप्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। शुक्रवार को भी उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, अनुज के शरीर में छह गोलियां लगीं, जिनमें से चार आर-पार हो गईं, जबकि दो गोलियां शरीर में फंसी हैं। हालत नाजुक होने के कारण अभी ऑपरेशन संभव नहीं हो पाया है।
बाजार से लौटते वक्त घात लगाकर हमला
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे अनुज पासवान ढिबर बाजार से खरीदारी कर बाइक से घर लौट रहा था। करहनी बाद मोड़ के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली लगते ही अनुज बाइक से गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने नजदीक से उसके सीने, पेट, हाथ और पैर में कई गोलियां दागीं और फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अनुज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पूर्व में भी हो चुका है हमला, पुराने दुश्मनों पर शक
अनुज के परिजनों ने बताया कि 28 फरवरी को भी बडैला मोड़ के पास बदमाशों ने अनुज पर हमला किया था। उस दौरान उसे अगवा कर भदान ले जाया गया था, लेकिन डायल 112 की पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया था। इस मामले में अनुज ने बाघा बिगहा के आकाश, चंदन, वीरेंद्र और करहनी बाद के सोनू, शुभम व अमन शर्मा को नामजद आरोपी बनाया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि फतेहपुर थाना पुलिस ने बदमाशों की जब्त बाइक को भी बिना जांच के छोड़ दिया। परिजनों को शक है कि इस हमले में भी वही गैंग शामिल है।
पुलिस का दावा: जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार
टनकुप्पा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अनुज के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और तकनीकी टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल
इस घटना ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों का कहना है कि यदि पिछले हमले के आरोपियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की गई होती, तो शायद यह घटना टल सकती थी। स्थानीय लोग भी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।