गया में अवैध हथियारों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार अपराधी चढ़े हत्थे, भारी मात्रा में हथियार-कारतूस जब्त

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया: जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। इन छापेमारी अभियानों में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई समय रहते न की जाती, तो किसी गंभीर वारदात को अंजाम दिया जा सकता था।

एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि पहली छापेमारी चेरकी थाना अंतर्गत खाप गांव में की गई, जहां विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जैस अली नामक युवक के घर छापा मारा। जैसे ही पुलिस पहुंची, जैस अली भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से एक देसी पिस्टल, एक सिक्सर रिवॉल्वर, एक जिंदा कारतूस, 13 कारतूस के खोखे और ₹9500 नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में जैस अली ने अपने दो सहयोगियों – सरीफ खान और मोहम्मद नाजिश खां – के नाम उजागर किए, जिन्हें सैयदडीह और मंझार गांव से हिरासत में लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इनके आपराधिक नेटवर्क के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

दूसरी कार्रवाई विष्णुपद थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि रामसागर तालाब के पास एक युवक संदिग्ध हालत में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टिल्हा धर्मशाला निवासी विनीत राज को धर दबोचा। उसके पास से एक काले रंग की पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और ₹9460 नकद बरामद हुए।

एसपी सिटी ने कहा कि दोनों मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस कहां से आए और इसका उपयोग किन घटनाओं में होना था।

गया पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब इन आरोपियों के अन्य साथियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment