मृतक की पहचान फतेहपुर नगर पंचायत निवासी राहुल कुमार के रूप में, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज
गया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे पहाड़ी इलाके में मंगलवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नगर पंचायत फतेहपुर के रविदास मोहल्ला निवासी राहुल कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता राजू रविदास के रूप में की गई है।

सूत्रों के अनुसार, राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ लोधवे पहाड़ क्षेत्र में पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान आपसी कहासुनी में एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकालकर राहुल को गोली मार दी। गोली लगने के बाद मौके पर मौजूद साथियों ने घायल राहुल को पहाड़ से नीचे लाने की कोशिश की और इसी दौरान किसी ने फतेहपुर थाना को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल अवस्था में राहुल को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। तकनीकी शाखा एवं एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस मानवीय और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में जुट गई है। लोधवे गांव और आसपास के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों और मृतक के परिजनों में आक्रोश का माहौल है। पुलिस लगातार मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।