गया। शहर के चंदौती थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार रात खौफनाक मंजर पेश किया। फोटो खान के भाई के साले, भोलू खान, पर ताबड़तोड़ 14 गोलियों की बौछार कर दी गई। भोलू अपनी टिगो गाड़ी में सवार था, जब स्कॉर्पियो में सवार हमलावरों ने इंग्लिश गांव के पास फोरलेन पर उस पर हमला कर दिया। फोटू पटना से लौट रहा था। घटना रात 3 बजे की है।
हमले की खौफनाक तस्वीर
गोलियों की बारिश में भोलू खान को दो गोलियां लगीं। गाड़ी छलनी हो गई, लेकिन किसी तरह भोलू को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटनास्थल से पुलिस ने पांच खोखे बरामद किए और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
फोटो खान की जमानत और हमला
यह घटना खास तौर पर चौंकाने वाली इसलिए भी है क्योंकि फोटो खान को महज 24 घंटे पहले ही शेरघाटी कोर्ट से जमानत मिली थी। फोटो खान, जो कि प्रॉपर्टी डीलर और लोजपा नेता अनवर खान की हत्या का मुख्य आरोपी है। वह पिछले डेढ़ साल से जेल में था। अनवर की हत्या डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी।
घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अलीगंज इलाके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। चंदौती थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
शहर में दहशत, पुलिस सतर्क
घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अलीगंज इलाके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। चंदौती थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
प्रमुख सवाल
क्या यह हमला फोटो खान की जमानत का नतीजा है? क्या यह पुरानी रंजिश का हिस्सा है या कोई नया गैंगवार शुरू हो गया है? पुलिस अब इन सवालों के जवाब तलाश रही है।