क्राइम राजनीति बिहार झारखंड रोजगार स्वास्थ्य मनोरंजन धर्म

गया की सांस्कृतिक धरती पर सुरों की गूंज, पद्मभूषण पंडित साजन मिश्र ने किया शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ

Join Our WhatsApp Group

Join Now

गया जी की पावन भूमि, जो सांस्कृतिक चेतना और संगीत साधना का केंद्र रही है, एक बार फिर सुरों की अलौकिक यात्रा की साक्षी बनी। सुर सलिला गया जी ट्रस्ट द्वारा चांदचौरा स्थित सिजुआर भवन में आयोजित सात दिवसीय शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ पद्मभूषण पंडित साजन मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया।

उद्घाटन सत्र में बोलते हुए पंडित मिश्र ने भावुक स्वर में कहा,

“गया जी की मिट्टी में संगीत कण-कण में रचा-बसा है। यहां आकर संगीत सेवा में योगदान देना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। पंडित राजन सिजुआर जैसी विभूतियां इस अमूल्य विरासत को संजोए रखने में अद्वितीय योगदान दे रही हैं।”

इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए मंच पर संरक्षक राय मदन किशोर, संयोजक पंडित राजन सिजुआर, अध्यक्ष प्रो. के.के. नारायण, सचिव राजेश्वर सिंह, कैप्टन जीवेश्वर सिंह और प्रिंसी डायर की उपस्थिति रही। ट्रस्ट की ओर से पंडित साजन मिश्र को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

img 20250616 wa00222761202278959908332 गया की सांस्कृतिक धरती पर सुरों की गूंज, पद्मभूषण पंडित साजन मिश्र ने किया शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का शुभारंभ

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष प्रो. के.के. नारायण ने गया की गौरवशाली संगीत परंपरा और सांस्कृतिक चेतना पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं सचिव राजेश्वर सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्यशाला को आगे और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करने की बात कही।

कार्यशाला के संयोजक एवं गया घराने के प्रतिष्ठित संगीतज्ञ पंडित राजन सिजुआर ने कहा,

“यह हम गया वासियों का सौभाग्य है कि गुरुदेव पंडित साजन मिश्र वर्ष दर वर्ष यहां आकर शास्त्रीय संगीत की बारीकियों का प्रशिक्षण देकर नई पीढ़ी को संगीत साधक बना रहे हैं। यह न सिर्फ एक प्रशिक्षण है, बल्कि भारतीय संगीत संस्कृति को जीवित रखने की साधना है।”

कार्यक्रम की शुरुआत ओंकार की दिव्य प्रस्तुति से हुई, जिसमें पंडित साजन मिश्र ने पंडित राजन सिजुआर के साथ स्वर की गहराइयों को साधा। उनके साथ तबले पर राजेश मिश्र (वाराणसी), सारंगी पर विनायक सहाय और हारमोनियम पर रौशन कुमार ने बेहतरीन संगत दी।

देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र-छात्राएं, स्थानीय संगीत प्रेमी और प्रबुद्धजन इस अद्वितीय क्षण के साक्षी बने। कार्यशाला की जानकारी मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ छायाकार रूपक सिन्हा ने साझा की।

Join Our WhatsApp Group

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया से गिरफ्तार कुख्यात बदमाश हिसुआ में मुठभेड़ के दौरान घायल, पैर में लगी गोली | 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर मुख्यमंत्री का सीधा संवाद, 12 अगस्त को औरंगाबाद समेत कई पंचायतों में होगा विशेष कार्यक्रम | गया में अपराधियों ने युवक को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी | 12 साल की सेवा के बाद उच्च विद्यालय गजाधरपुर से विदा हुए प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, विदाई समारोह में छलक उठीं भावनाएं | गया में दिल दहला देने वाला हादसा: रेल ट्रैक पार करते समय पति-पत्नी की कटकर मौत, गांव में मचा कोहराम | बेलागंज थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव में वृद्ध किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस | गया: गुरी गांव के समीप आहार में डूबने से वृद्ध की मौत, फतेहपुर पुलिस ने भेजा शव पोस्टमार्टम के लिए | बेलागंज प्रखंड में बीस सूत्री समिति की बैठक में उभरा रोष, अवैध नर्सिंग होम और अनाज वितरण पर उठे सवाल | बेलागंज: कोटेश्वर नाथ धाम में अंतिम सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मोरहर तट पर भव्य सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बेलागंज दौरे को लेकर अधिकारियों ने किया पाली गांव का दोबारा निरीक्षण |