
फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर वजीरगंज सड़क मार्ग पर बीते मंगलवार की देर शाम धनेता पुल के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गया। मृतक का पहचान चरोखरी पंचायत के पूर्णाडिह गांव निवासी रंजीत कुमार 22 वर्ष के रूप में हुआ। तीन युवक बीते शाम में बाइक पर सवार होकर तरमा से वापस घर जा रहा था। घायल में अदीप कुमार 19 वर्ष एवं विनेश कुमार 19 वर्ष शामिल है। दोनों की स्थिति ठीक है। धनेता नहर के पास बाइक अनियंत्रित होकर 25 फिट नीचे नहर में जा गिरा। दुर्घटना को देख कर आस पास के ग्रामीण एवं राहगीर जुटा और घायलों को आहर से बाहर निकाला। घायल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भेजकर घायलों से स्वजनों का मोबाइल नम्बर लेकर सूचित किया। समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया भेज दिया। घायलों में रंजीत की हालत गंभीर था। स्वजन अस्पताल पहुंचकर घायलों को चिकित्सा के लिए गया ले जा रहा था। तभी गया पहुंचने से पहले रंजीत की मौत गंभीर चोट लगने के कारण हो गई। दोनों घायल युवक पूर्णाडीह गांव के रहने वाला है। स्वजन शव को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद घर में स्वजनों के बीच चीख पुकार मच गया है।










